Friday 12 December 2014

(UPTET) 72825 TEACHER RECRUITMENT SUPREME COURT CASE UPDATE


कोर्ट‬ में आज एक तरह से देखा जाये तो ऐसा लग रहा था जैसे जज साहब खुद ही हमारी ओर से लड रहे हों
‎सरकारी‬ वकील के धांधली बताने पर जज साहब ने कहा क्या एकेडमिक मेरिट बनाने से धांधलीबाज बाहर हो जायेंगे
‎एकेडमिक‬ मेरिट पर तर्क दिये तो जज साहब बोले कि जब अलग अलग बोर्डों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्राप्त नंबरों को आप चयन का आधार मान सकते हैं तो ऐसे सभी छात्रों को एक परीक्षा तले आकर चयनित होने में गलती क्या है
सरकारी वकील 15 वाँ संशोधन को सही बताने लगा और कहा कि सरकार को संशोधन करने का हक है , इस पर जज साहब बोले कि जी हाँ सरकार को संशोधन करने का हक जरूर है पर वो संशोधन,से पहले लिये गये आवेदनपत्रों की चयन प्रक्रिया से क्यों छेडछाड कर रही है
‪इस‬ पर सरकारी वकील चुप हो गये
फिलहाल‬ तब तक समय हो चला था और अब हमारा केस फिर शीघ्र ही कोर्ट में सुना 4 दिन बाद सुना जायेगा ।
‎इन‬ सभी कोर्ट के बिन्दुओं को देखते हुये कहीं से भी नही लगता कि टीईटी मेरिट पर कोई खतरा आ सकता है।
‎क्योंकि‬ हमारा केस में सरकार की धज्जियाँ स्वयं जज उडा देते हैं , और देखा जाये तो जज ही हमारे असली वकील हैं ।
एक बार जीत की ओर बढते कदम, जैसा कि स्पष्ट होता जा रहा है, टेट मेरिट से भर्ती होना लगभग तय है, और साथ ही सभी अडचनों पर भी हमेशा के लिए विराम लगने को है, अगली सुनवाई पर अंतिम फैसले के आने की भी पूरी-पूरी संभावना है, साथ ही मोर्चा के अग्रणी साथियों को धन्यवाद कि वे लोग अपनी भूमिका में हर कदम पर खरे उतर रहे है, नकरात्मक लोगो को तो अपने परिवार के लोग भी अविश्वसनीय लगते है,, लो मेरिट लोग भी हताश ना हो ,क्योंकि जब सब कुछ अच्छा हो रहा है, तो जो लोग अवैध रूप से भर्ती में शामिल हुए है, वो लोग भी बाहर हो जायेंगे, साथ ही पारदर्शिता भी आएगी, अब टेट मेरिट पर फैसले से अन्य भर्तियों पर संकट के बादल छा सकते है, इसमें भी कोई शक नहीं है, क्योंकि 1-8 तक अध्यापक बनने के लिए टेट अनिवार्य तो है ही साथ ncte द्वारा लगाये जवाब से एक बिंदु पर भी ध्यान देना होगा,--- राज्य सरकार टेट का वेटेज 1-100 प्रतिशत दे सकती है, जो कि निवर्तमान (मायावती) सरकार द्वारा 100 प्रतिशत दिया गया था, और वह वैधानिक करार दिया जायेगा, क्योंकि सरकार तो सरकार ही होती है, पर यहाँ पर वर्तमान सरकार द्वारा हर भर्ती में टेट को * शून्य प्रतिशत * ही वेटेज दिया है, जो कि वैधानिक नही है और ना ही वैधानिक किया जा सकता है, क्योंकि वेटेज 0-100 % नहीं है, बल्कि 1-100 प्रतिशत है, अब आप खुद अनुमान लगा सकते है कि क्या होने वाला है

news source:various facebook tet groups
Read More...

नियुक्ति पत्र मांग रहे ‘शिक्षकों’ पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां



शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के कई माह बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने से आक्रोशित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को विधानभवन घेरने की कोशिश की। बापू भवन पर उनके पहुंचते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहां से ठीपीओ तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई बार पुलिस व अभ्यर्थियों में हाथापाई भी हुई। इस दौरान दो युवतियों समेत आठ अभ्यर्थी घायल हो गए। करीब दो घंटे तक हजरतगंज से चारबाग तक जाम की स्थिति बनी रही।

लाठीचार्ज में घायल बिट्टू यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालयों ले 29 हजार 334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंसलिंग हुए कई माह बीत चुके लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। इससे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी गहरे मानसिक अवसाद में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

इसी से नाराज करीब पांच सौ अभ्यर्थियों ने विधानभवन के सामने धरना प्रदर्शन की योजना बनाई थी। इसके तहत वह लोग बापू भवन के निकट एकत्र हुए थे और नारेबाजी करते हुए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस व पीएसी के जवानों ने सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें शालिनी यादव, आलोक सिंह, सुलेखा सिंह, दीपक शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, वैभव यादव और विक्रमादित्य सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए सारे कागजात भी छीन लिए।

इसके बाद सभी अभ्यर्थी लक्ष्मण मैदान धरना स्थल पर एकत्र हुए और वहां पर भी प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने अविलंब नियुक्ति पत्र जारी न होने पर जल$समाधि लेने की भी घोषणा की है। साथ ही मांगें पूरी न होने तक वहीं डटे रहने की चेतावनी दी है। लेकिन ઺ुलिस व प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे थे। आखिर देर शाम पुलिस व प्रशासन ने उन्हें लक्ष्मण मेला स्थल से जबरन हटा दिया। अभ्यर्थी सौरभ का कहना है पुलिस के दबाव में हट गए हैं लेकिन अनशन जारी रहेगा।
news source:amar ujala news paper
Read More...

Monday 24 February 2014

Download UPTET 2014 Answer Keys Now !!!!!!!

UPTET Answer key 2014 / UPTET 2014 Answer Key 

Download UPTET 2014 Answer key now – The Uttar Pradesh Basic Education Board has conducted the Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test on 22nd February 2014. A  large number of candidates appeared for UPTET 2014 examination. All those candidates are eagerly waiting to check their answers. Paper I was conducted for all the candidates who have applied for Primary School Teacher post (Class I to V) & Paper II was conducted for the candidates who have applied for Upper Primary School Teacher post.
The answer keys are issued by a coaching so just simply check them and when up basic education board release the official keys we will upload them too.
for more information just like our facebook page.

 
Read More...

Wednesday 19 February 2014

बगैर TET ही 1.70 शिक्षा मित्र बनेंगे शिक्षक !!!!!!!!!!!


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए उ.प्र. अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन को मंजूरी दे दी गई। जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर ही समायोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा, कैबिनेट में मंजूर की गई संशोधित नियमावली में शिक्षा मित्रों को दो साल की ट्रेनिंग के बाद सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है।
 बताते चलें कि पिछले साल नवंबर से ही शिक्षा मित्र अपने समायोजन की मांग कर रहे थे। अब चूंकि चुनाव होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में सरकार किसी तरह की गलती नहीं करना चाहती है।

ग्रेजुएट नहीं तो करना होगा इंतजार
समायोजन के लिए तैयार कराई गई नियमावली में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन की योग्यता स्नातक तय की गई है। बहुत से शिक्षा मित्र इंटर पास ही हैं। 
स्नातक होने के बाद ही पे शिक्षक बन पाएंगे इसलिए आयुसीमा 60 वर्ष रखी गई है। तीसरे चरण में जिन 46 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग होनी है उनमें ज्यादातर इंटर पास हैं।
 news source:dainik jagran
Read More...

1280 प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू !!!!!!

 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) में रिक्त 1280 प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 7 मार्च तक ई-चालान जमा करने के बाद 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से मिले प्रस्ताव के आधार पर लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 
डायट प्रवक्ता के लिए परास्नातक व बीएड वाले पात्र होंगे।
 सूबे में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 70 डायट हैं। पर, यहां सालों से स्थाई प्रवक्ताओं की भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते डायटों में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों या फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारियों की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाती है।
 राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने डायटों में स्थाई प्रवक्ताओं की भर्ती करने का निर्देश राज्यों को दे रखा है। इसके आधार पर उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग सेवा प्रथम संशोधन नियमावली बनाई गई है।
 एससीईआरटी ने इस नियमावली के आधार पर ही डायटों में रिक्त प्रवक्ताओं के पदों की भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेजा है। डायट में प्रवक्ता बनने वाले को 9300-34800 ग्रेड पे 4800 का वेतनमान दिया जाएगा। भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे।
 आरक्षित व निशक्तों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसी तरह परास्नातक व बीएड में 55 प्रतिशत अंक में पास होना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग को इसमें कुछ अंकों की छूट होगी।
source:amar ujala news paper
Read More...

ग्रामीण बैंक में 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती


सर्व यूपी ग्रामीण बैंक ने उन भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने आईबीपीएस द्वारा सितंबर-अक्तूबर 2013 में आरआरबी के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
इन पदों में ऑफिसर स्केल-I, ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III तथा ऑफिस अस‌िस्टेंट के लिए आवेदन आमत्रिंत किए गए हैं।
योग्‍य उम्मीदवार 6 मार्च, 2014 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में कुल 216 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें ऑफिसर स्केल-I के 2 पद, ऑफिसर स्केल-II के 13 पद, ऑफिसर स्केल-III के 86 पद और ऑफिस अस‌िस्टेंट के 115 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है।
ऑफिसर स्केल-I के लिए वेतनमान 14,500 से 25,700, ऑफिसर स्केल-II के लिए 19,400 से 28,100, ऑफिसर स्केल-III के लिए 25,700 से 31,500 तथा ऑफिस अस‌िस्टेंट के लिए 7200 से 19300 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
इन पदों के लिए अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है।


अनिवार्य योग्यता
सामान्य वर्ग के लिए उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी के लिए 15 से 27 वर्ष होनी चाहिए। एससीएसटी के लिए 15 से 34 वर्ष तथा सामान्य वर्ग के विकलांग के लिए 15 से 34 वर्ष, ओबीसी विकलांग के लिए 15 से 37 वर्ष, एससीएसटी विकलांग के लिए 15 से 39 वर्ष होनी चाहिए।
आयु का निर्धारण 1 जनवरी, 2014 से किया जाएगा।
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन यूपी सर्व ग्रामीण बैंक की वेबसाइट पर जाकर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च, 2013 तक किए जा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने की फीस सामान्य आवेदक के लिए 100 रुपये है ‌ज‌बकि एससी/एसटी/विकलांग/पूर्व कर्मचारी के लिए आवेदन की फीस 20 रुपये है।

आवेदन करने और अन्य सभी जानकारी के लिए वेबसाइट http://upgb.com/tenders.html पर लॉग ऑन करें।
Source:amar ujala news paper

Read More...

Friday 14 February 2014

UPTET Case Todays Court Hearing Details.!!!!!



आज सुप्रीम कोर्ट में केवल एकेडमिक वालों के सीनियर एडवोकेट राकेश दिवेदी को बोलने का पहले मौका मिला जो 22 मिनट तक बोले.
सरकार की तरफ से कुछ नहीं बोला गया.टेट मेरिट वालों की ओर से 10 दिन की मोहलत मॉगी गयी तो जज साहब ने 3 मार्च की डेट दे दी।थर्ड पार्टी के सीनियर एडवोकेट राकेश दिवेदी का बहस जज साहब बडे ध्यान सुनते जा रहे थे तब ही टेट एडवोकेट कुछ उचने की कोशिश की तो जज साहब ने पुनः राकेश दिवेदी के किसी प्वॉईट पर अपनी भावभंगिमा से सिर हिला रहे थे मानो जज साहब इस प्रसंग से पूर् परिचित हों
टेट पात्रता और पुराने वि.के गलत करार देकर कोर्ट रूप में राकेश जी ने पटवालिया को नयी तारिख लेने पर मजबूर कर दिया।अंतिम फैसला 03मार्च14 को।
news source:some news paper
Read More...

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...